फायरिंग करके भाग रहे को कुख्यात को मारी पुलिस ने गोली- बोले SSP...

पटना। राजधानी समेत कई जनपदों में वांछित बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। घेराबंदी किए जाने पर पुलिस पर गोलियां चलाते हुए भाग रहे बदमाश के पैर में पुलिस की जवाबी कार्यवाही में गोलियां लगी है। घायल हुए बदमाश को एम्स में एडमिट कराया गया है, जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
बुधवार को बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में सवेरे के समय पुलिस और कुख्यात बदमाश रोशन कुमार के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस पर फायरिंग करते हुए भाग रहे बदमाश के खिलाफ जब पुलिस ने जवाबी कार्यवाही में फायरिंग की तो एक गोली रोशन के पैर में जा लगी जिसके चलते वह लहू लुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा।
यह मुठभेड़ उस समय हुई जब रोशन को गिरफ्तार कर पुलिस कुरकुरी के रास्ते उसे फुलवारी शरीफ लेकर आ रही थी, इस दौरान उसने पुलिस को गच्चा देकर भागने की कोशिश की। इस दौरान रोशन ने सिपाही का हथियार छीन कर पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।
पुलिस ने आत्मरक्षा में जब गोली चलाई तो पुलिस की गोली रोशन के पैर में जाकर लगी। घटना के बाद मौके पर एफएसएल की टीम द्वारा जांच की जा रही है, आसपास के कई थानों की पुलिस की घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पुलिस पिछले काफी समय से उसकी तलाश में जुटी हुई थी।