दारुलशफा में पुलिस की दस्तक-मुख्तार का बेटा उमर अंसारी अरेस्ट

लखनऊ। गाज़ीपुर पुलिस ने राजधानी के दारुलशफा स्थित विधायक निवास पर छापामार कार्रवाई करते हुए बाहुबली रहे मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गिरफ्तार किया है और उसे अपने साथ गाजीपुर ले गई है।
राजधानी लखनऊ पहुंची गाज़ीपुर पुलिस ने देर रात दारुलशफा स्थित विधायक निवास पर छापामार कार्यवाही करते हुए वहां से बाहुबली मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गिरफ्तार किया है।
उमर अंसारी को जिस आवास से गिरफ्तार किया गया है वह उनके बड़े भाई और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक अब्बास अंसारी के नाम से दर्ज है।
आरोप है कि उमर अंसारी ने फरार चल रही अपनी मां और ₹100000 की इनामी अफशां अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर करते हुए अदालत में याचिका दाखिल की थी, जिससे गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस द्वारा जप्त की गई संपत्ति को छुड़ाया जा सके। छापामार कार्रवाई करते हुए उमर अंसारी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस मुख्तार के छोटे बेटे को अपने साथ गाजीपुर ले गई है, जहां उसे पूछताछ करने के साथ उसकी अदालत में पेशी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।