एक मामले में वांछित चल रहा अवैध मादक पदार्थ तस्कर पुलिस ने धर दबोचा

मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा एक वांछित अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 15 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस अरेस्ट किए गए आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई कर उसे कारागार भेज दिया है।
ज्ञात हो कि दिनांक 12.09.2025 की रात्रि को थाना बुढाना पुलिस संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग कर रही थी इसी दौरान कांधला-विज्ञाना मार्ग पर एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम जब संदिग्ध व्यक्ति के पास पहुंची उसके द्वारा पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को भागने का अवसर दिये बिना गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से 15 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) बरामद की गयी। अरेस्ट किए गए आरोपी का नाम फरमान पुत्र वहीद निवासी चौसाना थाना झिंझाना, शामली है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया है।