पुलिस द्वारा आमजन को साइबर अपराधों से बचाव हेतु किया गया जागरूक

पुलिस द्वारा आमजन को साइबर अपराधों से बचाव हेतु किया गया जागरूक

शामली। पुलिस अधीक्षक शामली एन0पी0 सिंह के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह (National Cyber Security Awareness Month) के अवसर पर जनपद शामली पुलिस द्वारा पूरे जनपद में व्यापक स्तर पर साइबर जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है।


इस अभियान के अंतर्गत जनपद के सभी थाना कोतवाली शामली, थाना आदर्श मंडी, थाना बाबरी, थाना थानाभवन, थाना गढीपुख्ता, थाना झिंझाना, थाना कैराना, थाना कांधला तथा थाना साइबर क्राइम शामली की साइबर हेल्पडेस्क/साइबर सेल टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में विभिन्न स्थलों पर आमजन को जागरूक किया गया।


पुलिस टीमों द्वारा स्कूल, कॉलेज, पंचायत भवन, सामुदायिक केंद्र, प्रमुख बाजार, बस अड्डा, सार्वजनिक स्थल एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में लोगों को साइबर अपराधों के प्रकार व सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई।


पुलिस द्वारा नागरिकों को निम्न सावधानियों के प्रति जागरूक किया गया है कि किसी अज्ञात लिंक, APK फाइल, QR कोड या संदिग्ध वेबसाइट को न खोलें। बैंक संबंधी OTP, PIN, पासवर्ड या अकाउंट डिटेल्स किसी से साझा न करें। ऑनलाइन शॉपिंग या निवेश साइट की विश्वसनीयता की जांच अवश्य करें। सोशल मीडिया पर निजी जानकारी साझा करने में सतर्कता बरतें एवं फेक प्रोफाइल से सावधान रहें। यदि कोई साइबर फ्रॉड हो जाए तो तुरंत www.cybercrime.gov.in या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करें।

इस अवसर पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में पोस्टर-बैनर, हैंडबिल वितरण, नुक्कड़ नाटक, स्लोगन लेखन, साइबर सुरक्षा कार्यशालाएं तथा सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन जागरूकता अभियान चलाया गया। मिशन शक्ति टीम, महिला हेल्पडेस्क, बीट पुलिस अधिकारी एवं ग्राम प्रहरी को भी इस अभियान में सक्रिय रूप से सम्मिलित किया गया ताकि हर नागरिक तक साइबर सुरक्षा का संदेश पहुंचाया जा सके।

पुलिस अधीक्षक शामली एन0पी0 सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में प्रतिदिन साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें और अधिक से अधिक नागरिकों को इससे जोड़े।

जनपद शामली पुलिस का संकल्प कि हर नागरिक को साइबर सुरक्षित बनाना — Safe Online, Secure India!

Next Story
epmty
epmty
Top