मुस्लिम युवक के साथ लापता युवती को पुलिस ने खोज निकाला-1800 किमी...

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में जनपद की थाना शहर कोतवाली पुलिस ने मुस्लिम युवक के साथ लापता हुई लड़की को तकरीबन 1800 किलोमीटर दूर से खोज निकाला है। पुलिस ने लड़की को सकुशल बरामद करते हुए अपनी कर्मठता का एक बार फिर से लोहा बनवाया है।
मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर जनपद की थाना शहर कोतवाली पुलिस ने मौहल्ला मिमलाना इलाके से कई हफ्ते पहले अपने मुस्लिम युवक के साथ फरार हुई नाबालिग लड़की को 1800 किलोमीटर दूर से बरामद कर लिया है।
इस मामले को लेकर धरना प्रदर्शन की घोषणा करने वाले यशवीर महाराज ने लड़की की बरामदगी पर खुशी जताते हुए इस सफलता की एसएसपी को बधाई दी है और उनका आभार जताया है।
मंगलवार को मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया है कि पिछले दिनों शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव मिमलाना से मुस्लिम युवक के साथ लापता हुई हिंदू लड़की को महाराष्ट्र से बरामद कर लिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि लड़की की सकुशल बरामदगी मुजफ्फरनगर से तकरीबन 1800 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र के कोल्हापुर से की गई है।
उन्होंने बताया है कि लड़की के साथ लापता हुआ युवक गांव से फरार होने के बाद देश के विभिन्न स्थानों पर पुलिस को छकाते हुए इधर से उधर रह रहा था।
कई हफ्तों की मेहनत का आज शहर कोतवाली पुलिस को उस समय फल मिला, जब पुलिस ने कोल्हापुर से लड़की को बरामद कर लिया है।
वरिष्ठ अधीक्षक ने बताया है कि बरामद की गई लड़की को लेकर शहर कोतवाली पुलिस वापस लौट रही है।
उल्लेखनीय है कि हिंदू समुदाय की लड़की के मुस्लिम युवक के साथ लापता होने के मामले को लेकर तितावी थाना क्षेत्र के बघरा स्थित यशवीर योग आश्रम के स्वामी यशवीर महाराज ने लड़की की सकुशल बरामदगी नहीं होने पर धरना प्रदर्शन की वार्निंग दी थी।
लड़की के आज सकुशल बरामद होने के बाद यशवीर महाराज ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा और पुलिस टीम को इसके लिए धन्यवाद अदा किया है।


