पुलिस ने करीब 20 करोड़ की साइबर ठगी का किया पर्दाफाश

अलवर, राजस्थान में अलवर पुलिस ने साइबर अपराधों के खिलाफ चल रहे 'ऑपरेशन साइबर संग्राम' के तहत लगभग 20 करोड़ रुपये की साइबर ठगी का पर्दाफाश करते हुए ठगी गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने शुुक्रवार को बताया कि इस मामले में गिरोह के सरगना बरकत अली निवासी गोपालगढ़ हाल वैशाली नगर अलवर को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरोह म्यूल अकाउंट का इस्तेमाल करके कमीशन पर ठगी को अंजाम देता था।
श्री चौधरी ने बताया कि पुलिस को साइबर धोखाधड़ी में इस्तेमाल हो रहे एक संदिग्ध खाते की जानकारी मिली, जिसके बाद जांच में पता चला कि खाताधारक बरकत अली के पास अलग-अलग पतों पर कई पहचान पत्र हैं। वैशाली नगर थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी की टीम ने बरकत अली को पकड़ा। पूछताछ के बाद उसके किराए के मकान से 17 चेकबुक, 14 एटीएम कार्ड, पांच बैंक पासबुक, विभिन्न लोगों के हस्ताक्षर वाले चेक, तीन आधार कार्ड, दो पैन कार्ड, दो स्वाइप मशीन और दो क्यूआर कोड स्कैनर मिले हैं।
जांच में पता चला है कि बरकत अली के बैंक खातों के खिलाफ विभिन्न राज्यों में करीब 32 साइबर फ्रॉड की शिकायतें दर्ज हैं, जिनमें कुल 19 करोड़ 2 लाख 45 हजार 460 रुपये की धोखाधड़ी हुई है। बरकत अली एक संगठित गिरोह चलाता था, जो साइबर ठगों को बैंक खाते उपलब्ध कराता था और कमीशन पर ठगी गई रकम निकालता था। पुलिस अब इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है।