पुलिस ने दीपावली की खुशी को दोगुना किया-खोये मोबाइल पाकर खिले चेहरे

पुलिस ने दीपावली की खुशी को दोगुना किया-खोये मोबाइल पाकर खिले चेहरे
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर थाना छपार की साइबर क्राइम और मिशन शक्ति टीम ने पब्लिक के कोई तकरीबन साढ़े तीन लाख रुपए की कीमत के मोबाइल फोन खोजकर जब उनके स्वामियों के हवाले किये तो उनकी दीपावली की खुशी दोगुना हो गई। फोन पाकर खुश हुए लोगों ने मोबाइल वापसी के लिए पुलिस का हृदय से धन्यवाद अदा किया है।


शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में नागरिकों के गुमशुदा एवं खोये हुए मोबाइल फोन बरामद किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर डॉ0 रविशंकर एवं थाना प्रभारी छपार गजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाना छपार की साइबर क्राइम व मिशन शक्ति पुलिस टीम के वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह सब इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश यादव महिला सब इंस्पेक्टर भावना सिंह कंप्यूटर ऑपरेटर एवं सहायक सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह तथा हेड कांस्टेबल गौरव यादव द्वारा 20 गुम एवं खोये मोबाइल को रिकवर कर आज उनके स्वामियों के सुपुर्द किया गया।

खोये मोबाइल पाकर मोबाइल स्वामियों द्वारा मुजफ्फरनगर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। उधर आम जनमानस द्वारा भी इस सराहनीय कार्य के लिए मुजफ्फरनगर पुलिस की प्रशंसा की जा रही है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top