तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज

कोलकाता, पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक कार्यकर्ता ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर विवादास्पद टिप्पणी को लेकर तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी जिससे एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया।
भाजपा कार्यकर्ता संदीप मजूमदार ने नदिया जिले के कोतवाली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी। शिकायत में आरोप लगाया गया कि कृष्णानगर से सांसद की टिप्पणी राष्ट्र-विरोधी भाषण देने के समान है।
मजूमदार ने संवाददाताओं से कहा, “उन्होंने (सुश्री मोइत्रा) कहा कि घुसपैठ रोकने में विफल रहने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अमित शाह का सिर काटकर मेज पर रख देना चाहिए। एक निर्वाचित प्रतिनिधि का ऐसा बयान उन लोगों की भावनाओं को प्रतिध्वनित करता है जो देश का विनाश चाहते हैं। मैंने उनके खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है।”
सुश्री मोइत्रा ने ये कथित टिप्पणियां 26 अगस्त को की थीं, जब वह बंगलादेश से अवैध घुसपैठ के बारे में संवाददाताओं से चर्चा कर रही थीं। लाल किले पर प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस के संबोधन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “जब प्रधानमंत्री कह रहे थे कि घुसपैठिए जनसांख्यिकीय बदलाव ला रहे हैं, तब केंद्रीय गृह मंत्री उनके बगल में बैठे मुस्कुराते हुए ताली बजा रहे थे। गृह मंत्री के रूप में अपनी नाकामी के लिए प्रधानमंत्री को उनका सिर काटकर मेज पर रख देना चाहिए।” उन्होंने दावा किया कि घुसपैठ की जिम्मेदारी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की है, जो केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन काम करता है।
सुश्री मोइत्रा की इस कथित टिप्पणी की भाजपा नेताओं ने कड़ी निंदा की है। पार्टी नेता प्रदीप भंडारी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए उनके बयान को ‘घृणित, शर्मनाक... शुद्ध नफरत भरा भाषण और जहर से सराबोर’बताया।
वरिष्ठ भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि यह टिप्पणी तृणमूल कांग्रेस की मानसिकता को व्यक्त करती है। पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि शिकायत दर्ज कर ली गयी है और कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
इस बीच सुश्री मोइत्रा ने अपनी टिप्पणियों को प्रतीकात्मक बताते हुए विवाद को खारिज कर दिया। उन्होंने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा “भाजपा ट्रोल सेल की कार्यप्रणाली ,- एक मुद्दा उठाओ, उसे सभी स्थानीय मूर्खों को दो और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दो। आज का विषय महुआ मोइत्रा का 'सिर काट दो' वाला रूपक है। मेरी बदनामी अमर रहे, दोस्तों। बहुत पसंद आया।”