पुलिस कमिश्नर का एक्शन-छांगुर का मददगार इंस्पेक्टर सस्पेंड

गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नर की ओर से की गई बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत क्राइम ब्रांच के हेड इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबित किए गए क्राइम ब्रांच प्रभारी पर धर्मांतरण और मनी लांड्रिंग के आरोप छांगुर बाबा गैंग की मदद करने के आरोप लगे हैं।
बृहस्पतिवार को गाजियाबाद कमिश्नरेट में कमिश्नर की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के बाद धर्मांतरण और मनी लांड्रिंग के आरोपी छांगुर बाबा के गैंग की मदद करने के आरोपी क्राइम ब्रांच के प्रभारी इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान सिद्दीकी को सस्पेंड कर दिया गया है।
मेरठ पुलिस से इस बात का इनपुट मिलने के बाद पुलिस कमिश्नर के रविंदर गौड की ओर से की गई कार्रवाई के अंतर्गत इंस्पेक्टर के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं।
बताया जा रहा है कि वर्ष 2019 में मेरठ से एक हिंदू लड़की का धर्मांतरण हुआ था। मुस्लिम युवक ने उसके साथ मारपीट करने के साथ-साथ सिगरेट से उसके शरीर को दागा भी था।
इसकी शिकायत लड़की के परिजनों ने तत्कालीन सिविल लाइन थाना प्रभारी अब्दुल रहमान सिद्दीकी से की थी, लेकिन अब्दुल रहमान सिद्दीकी ने पीड़ित हिंदू परिवार की कोई सुनवाई करने के बजाय उल्टे पीड़ित परिवार को डराया और धमकियां दी।
आरोपी इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान सिद्दीकी मेरठ के अलावा जनपद गाजियाबाद के कई थानों में प्रभारी रह चुके हैं। कमिश्नर की ओर से की गई निलंबन की कार्रवाई से अब विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।