पुलिस ने दबोचा आरोपी- लड़की के साथ किया था ऐसा काम- वर्दी बरामद

मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में थाना कोतवाली नगर। प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया ने पुलिस टीम के साथ मिलकर अपना नाम बदलकर तथा स्वंय को पुलिसकर्मी बताकर एक महिला को शादी का झांसी देकर उससे रूपये व जेवरात हडपने के अभियोग में वांछित 1 आरोपी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पुलिस की वर्दी व अन्य सामान बरामद किया है।
गौरतलब है कि वादिया द्वारा थाना कोतवाली नगर पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अभियुक्त नौशाद त्यागी उर्फ रिक्की त्यागी उर्फ राहुल त्यागी पुत्र अब्दुल सलाम निवासी ग्राम मुर्दा पट्टी कस्बा व थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर द्वारा अपना नाम बदलकर व स्वंय को पुलिस में बताकर उसके साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाये गये है तथा धोखाधडी कर उसके 02 लाख 75 हजार रूपये नगद तथा 03 लाख से अधिक के जेवर हडप लिये हैं। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0-223/2025 धारा 316(2)/69/351(3)/204/205/319(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारीगण के निर्देशन पर थाना कोतवाली नगर पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 01.07.2025 को मुखबिर की सूचना पर उक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त नौशाद त्यागी उर्फ रिक्की उर्फ राहुल त्यागी पुत्र अब्दुल सलाम निवासी ग्राम मुर्दा पट्टी कस्बा व थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर उम्र करीब 32 वर्ष को चरथावल रोड से न्याजूपुरा रोड मोड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 पुलिस की वर्दी व अन्य सामान बरामद किया गया।
पुलिस को पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी द्वारा बताया गया कि उसने पुलिस की एक वर्दी खरीदी थी जिसे पहनकर व लोगों पर रौब गालिब करता था तथा अपना नाम बदलकर महिलाओं से धोखाधडी करता था। उसके द्वारा एक महिला को अपना नाम राहुल त्यागी व स्वंय को पुलिस में बताकर उसे विश्वास में लिया तथा उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये तथा महिला से पैसे व जेवर आदि भी ले लिए। अभियुक्त के फोन की जांच पर फोन में कई महिलाओं के आपत्तिजनक फोटो व वीडियो मिले जिनके सम्बन्ध में पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा अपना नाम बदलकर व स्वंय को पुलिस में बताकर अन्य कई महिलाओं से धोखाधडी की गयी है। आज वह कहीं बाहर भागने के फिराक में था कि पुलिस द्वारा उसे पकड लिया गया। अभियुक्त द्वारा अपना नाम बदलकर तथा स्वंय को पुलिस में बताकर महिला से शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाना तथा उससे रूपये व जेवर हडप लेना स्वीकार किया गया।