पुलिस ने दबोचे 6 अंतर्जनपदीय लुटेरे- 12 मोबाइल सहित अन्य माल बरामद

बस्ती। जिले के छावनी क्षेत्र में शनिवार को पुलिस ने छह अंतर्जनपदीय लुटरों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से लूट का माल बरामद किया है। पुलिस ने अरेस्ट किये गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने बताया कि छावनी थाना क्षेत्र के खतम सराय गांव के समीप लूट की योजना बना रहे छह लुटेरों दिलीप मौर्या, अजय कुमार, कृष्णा यादव, रिशू कुमार , हर्षित श्रीवास्तव तथा सौरव को गिरफ्तार करके इनके कब्जे से 12 मोबाइल, दो चाकू, एक नकली पिस्टल तथा 7150 रूपया बरामद किया गया है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे लोग अयोध्या बाईपास से जो यात्री अकेला दिखायी देता था उसको गाड़ी में बैठा लेते थे और दूसरे स्थान पर ले जाकर उसको लूट लेते थे। इन लोगों के विरूद्ध कई गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है ये गैग गोण्डा, अयोध्या, बाराबंकी, बस्ती सहित अन्य जिलों में सक्रिय थे।