पुलिस ने अवैध जुए के अड्डे का भंडाफोड़ कर 18 लोगों को किया गिरफ्तार

नागपुर, महाराष्ट्र में नागपुर पुलिस ने एक अवैध जुए के अड्डे का भंडाफोड़ कर 18 लोगों को गिरफ्तार कर 7.58 लाख रुपये से अधिक मूल्य का कीमती सामान जब्त किया है। आज जारी एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
विज्ञप्ति के अनुसार नागपुर पुलिस ने शांतिनगर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में इतवारी रेलवे स्टेशन के सामने भारती अखाड़ा के पास छापेमारी के दौरान 18 लोगों को गिरफ्तार किया और 7.58 लाख रुपये से अधिक मूल्य का कीमती सामान ज़ब्त किया है।
पुलिस आयुक्त डॉ. रविन्द्र कुमार सिंघल के मार्गदर्शन और डीसीपी नित्यानंद झा (ज़ोन 2) की देखरेख में एनडीपीएस दस्ते द्वारा यह छापेमारी की गई।
गिरफ्तार लोगों में मुख्य आरोपी अशोक यादव उर्फ बाबाजी भी शामिल है, जो जुए से जुड़े 10 मामलों का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ पहले भी तड़ीपार की कार्रवाई की जा चुकी है।
मौके से कुल 7,58,350 रुपये मूल्य की सामग्री ज़ब्त की गई, जिसमें 1,86,640 रुपये नकद, 19 मोबाइल फ़ोन, तीन मोटरसाइकिलें, ताश के पत्तों के 10 सेट, एक कूलर और जुए में इस्तेमाल होने वाली अन्य सामग्री शामिल है।
कई अन्य आरोपियों का पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड भी है, जिनमें नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं के तहत अपराध शामिल हैं।
महाराष्ट्र जुआ निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह कार्रवाई आयुक्त डॉ. सिंघल की अपराध और अवैध गतिविधियों के प्रति "ज़ीरो टॉलरेंस नीति" के तहत चल रहे प्रयासों का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य शहर में सार्वजनिक सुरक्षा को बढ़ाना है।