छात्रा से छेड़छाड़ के इनाम में मिली पुलिस की गोली- मुठभेड़ में किया...

सहारनपुर। छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के बाद उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने वाले शोहदे को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है, पैर में गोली लगने की वजह से घायल हुए शोहदे को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शुक्रवार को सीओ रुचि गुप्ता ने बताया है कि छात्रा से छेड़छाड़ और उसे धमकी देते हुए उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की वार्निंग देने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया है कि यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पेट्रोलिंग करते समय चेकिंग कर रही जनपद की थाना सरसावा पुलिस ने नकुड रोड पर ग्राम माजरी कलां के पास उसे जांच के लिए रोकने का इशारा किया। लेकिन आरोपी पुलिस पर फायरिंग करते हुए वहां से भागने की कोशिश करने लगा, इस दौरान पुलिस से बचकर भागने की हड़बड़ाहट में आरोपी की बाइक फिसल गई।
खुद को पुलिस से घिरता देख उसने दोबारा से पुलिस टीम पर गोली चलाई, जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लग गई और वह गिर पड़ा। पुलिस ने लहू लुहान शोहदे को दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान शिवम त्यागी पुत्र सचिन त्यागी निवासी ग्राम सरसोहेडी थाना सरसावा के रूप में हुई है।
सीओ ने बताया है कि आरोपी थाना सरसावा पर दर्ज मुकदमे में पर था। उन्होंने बताया है कि आरोपी पर छेड़छाड़ के अलावा शराब तस्करी और धमकी देने जैसे चार अन्य मुकदमे भी दर्ज है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा, दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस तथा बिना नंबर की बाइक बरामद की है।