ट्रेन में चढ़ी पुलिस ने पूर्व आईजी को उठाया-सादे कपड़ों में ट्रेन में

ट्रेन में चढ़ी पुलिस ने पूर्व आईजी को उठाया-सादे कपड़ों में ट्रेन में

शाहजहांपुर। देश की राजधानी दिल्ली जा रहे पूर्व आईजी अमिताभ ठाकुर को सादे कपड़ों में आधी रात को ट्रेन में घुसे लोग उठाकर अपने साथ ले गए, जिससे खबर फैल गई की पूर्व आईजी का किडनैप हो गया है। लेकिन बाद में पुलिस द्वारा उठाए गए पूर्व आईजी की पत्नी को उन्हें उठाने की जानकारी दी गई।

शाहजहांपुर में पहुंची ट्रेन में सवार पूर्व आईजी अमिताभ ठाकुर को आधी रात के बाद सादे कपड़ों में ट्रेन में घुसे लोगों ने उठा लिया और उन्हें अपने साथ ले गए। घटना के बाद खबर फैल गई की पूर्व आईजी का किडनैप हो गया है। लेकिन बाद में पुलिस द्वारा पूर्व आईजी की पत्नी नूतन ठाकुर को फोन कॉल कर जानकारी दी गई कि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है।

पूर्व आईजी की अरेस्टिंग के साथ पुलिस ने अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी का एक्स अकाउंट भी सस्पेंड करा दिया है। बताया जा रहा है कि 26 साल पुराने मामले में पूर्व आईजी को अरेस्ट किया गया है, उस समय पूर्व आईजी अमिताभ ठाकुर देवरिया के पुलिस अधीक्षक थे। आरोप है कि फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से उनकी पत्नी नूतन ठाकुर ने देवरिया के औद्योगिक क्षेत्र में प्लॉट लिया और बाद में उसे बेचकर फायदा हासिल कर लिया। पुलिस अधीक्षक होने के बाद भी अमिताभ ठाकुर ने इस मामले में एक्शन लेने के बजाय अपनी पत्नी का साथ दिया।

इस मामले को लेकर 3 महीने पहले ही 26 साल पुराने मामले को लेकर लखनऊ में अमिताभ ठाकुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था, इसके बाद पुलिस ने इस मामले को लखनऊ से देवरिया ट्रांसफर कर दिया था। पुलिस का कहना है कि अमिताभ ठाकुर इस मामले की जांच में कॉर्पोरेट नहीं कर रहे थे, इसलिए उनके खिलाफ एक्शन लेते हुए आधी रात के बाद उनकी गिरफ्तारी की गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top