पुलिस पर हमला- चारों तरफ से घेरकर पथराव- डीएसपी की गाड़ी जलाई

पुलिस पर हमला- चारों तरफ से घेरकर पथराव- डीएसपी की गाड़ी जलाई

सवाई माधोपुर। अवैध खनन कर रहे आरोपियों को रोकने के लिए पुलिस कर्मियों द्वारा भांजी के लाठियां के दौरान मची अफरा तफरी के बीच ट्रैक्टर ड्राइवर की टायर के नीचे आने से हुई मौत के बाद खनन माफिया ने अपने गुर्गों की सहायता से पुलिस पर हमला कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक की प्राइवेट बोलेरो में आग लगा दी गई। चारों तरफ से पथराव होने पर पुलिस वालों ने नदी इलाके में छुपकर किसी तरह से अपनी जान बचाई।

शुक्रवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक पुलिस उपाधीक्षक लाभूराम बिश्नोई बृहस्पतिवार को तकरीबन आधी रात के करीब अवैध खनन को रोकने के लिए एक प्राइवेट बोलेरो में सवार होकर मौके पर पहुंचे थे।

उन्होंने अपनी सरकारी गाड़ी को सूरवाल थाने में ही छोड़ दिया था। बनास नदी के पास हो रहे अवैध खनन को रोकने के लिए जब पुलिस ने अवैध खनन में लगे लोगों पर डंडे बरसाए तो इस दौरान मची अफरा तफरी के बीच एक ड्राइवर टायर के नीचे आ गया।


इसके बाद खनन माफिया और उसके गुर्गों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। जिस प्राइवेट बोलेरो में डीएसपी और पुलिस वाले मौके पर पहुंचे थे उसे आग के हवाले कर दिया गया। हालात ऐसे हुए कि चारों तरफ से पथराव होने पर पुलिस कर्मियों को बनास नदी एरिया में छुपकर किसी तरह अपनी जान बचाने पड़ी।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची अतिरिक्त पुलिस अपनी जान बचाकर इधर-उधर छुपे पुलिस कर्मियों को वापस लेकर आई।

शुक्रवार को चौथ का बरवाड़ा थाने पर इस मामले को लेकर लोगों की भारी भीड़ जमा है।

Next Story
epmty
epmty
Top