पुलिस ने किया भगोड़ा अपराधी राजीव मूलचंदानी को गिरफ्तार

नई दिल्ली, दिल्ली के द्वारका जिले की पुलिस ने दो मामलों में भगोड़े राजीव मूलचंदानी को गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि हरियाणा के फरीदाबाद निवासी राजीव को पीपी सेक्टर-10, थाना द्वारका साउथ की टीम ने पकड़ा। उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि राजीव को 24 अप्रैल को न्यायालय ने भगोड़ा घोषित किया था। वह दो मामलों में वांछित था जो द्वारका कोर्ट से संबंधित हैं।
उपायुक्त के निर्देश पर गठित टीम, जिसमें एसआई राजत मलिक, एचसी परवेश दहिया, एचसी पवन, थाना प्रभारी राजेश कुमार साह और एसीपी किशोर कुमार रेवाला शामिल थे, ने मैनुअल और तकनीकी निगरानी से सूचना जुटाई। गुप्त सूत्रों की मदद से अथक प्रयासों के बाद राजीव को गिरफ्तार किया गया।
Next Story
epmty
epmty