सडक पर ही टकरा रहे थे जाम - मौके पर पहुंची पुलिस ने ऐसे ली खबर

सडक पर ही टकरा रहे थे जाम - मौके पर पहुंची पुलिस ने ऐसे ली खबर

लखनऊ। राजधानी में सडक किनारे दारु पीकर हंगामा करने वालों की धरपकड़ के लिए चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस ने सड़क किनारे खुलेआम दारु पी रहे 2000 से ज्यादा लोगों को अपने कब्जे में लिया है। इस दौरान सौ से ज्यादा गाड़ी अभी सीज की गई है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार की देर रात लगातार दूसरे दिन चलाए गए पियक्कड़ों की धरपकड़ अभियान के दौरान 2361 लोगों को सड़क किनारे खुलेआम दारु पीते हुए पकड़ा गया है। चौराहों पर की चैकिंग के दौरान सौ से भी ज्यादा गाड़ियां पुलिस द्वारा सीज की गई। हालात ऐसे रहे कि गोमती नगर विस्तार थाना पुलिस ने अकेले ही 20 गाड़ियों को सीज करने की कार्रवाई की।

पुलिस ने सबेरे के समय जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नंबर दो पर गाड़ियों की चेकिंग का अभियान चलाया। इस दौरान इस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने बताया कि यातायात के नियम तोड़ने गाड़ी चालकों ने अलग-अलग बहाने बनाते हुए अपना पीछा छुड़ाने की कोशिश की। किसी ने घर पर हेलमेट छूट जाने की बात कही तो किसी ने जल्दबाजी में हेलमेट घर पर ही भूल जाना बताया।

Next Story
epmty
epmty
Top