पुलिस मुठभेड़ में ईनामी बेटे की मौत पर बोले माता पिता-अच्छा हुआ कटी रार

पुलिस मुठभेड़ में ईनामी बेटे की मौत पर बोले माता पिता-अच्छा हुआ कटी रार

मेरठ। सरूरपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में सवेरे के समय हुई मुठभेड़ में 25000 के इनामी शहजाद उर्फ निक्की की लाश को लेने से इनकार करते हुए बदमाश के माता पिता ने कहा है कि हमें ऐसे दरिंदे बेटे से कोई मतलब नहीं है। पुलिस ने उसे उसके किए की सजा दी है। पुलिस ही अब लावारिस में उसे दफन कर दे।


सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया है कि जनपद मेरठ के बहसुमा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर शकिस्त के रहने वाले 34 वर्षीय 25000 के इनामी बदमाश शहजाद उर्फ निक्की को सरूरपुर थाना क्षेत्र के जंगलों के पास हुई मुठभेड़ में पुलिस ने गोली मार कर ढेर कर दिया है।

उन्होंने बताया है कि मुठभेड़ में पुलिस की गोली का निशाना शहजाद उर्फ निक्की पर गैंगरेप, छेड़छाड़, पाॅक्सो तथा चोरी के सात मुकदमे दर्ज है। 7 साल की एक बच्ची के साथ शहजाद ने अपने दोस्त के साथ मिलकर गैंग रेप किया था।


एसएसपी ने बताया है कि 12 अक्टूबर की आधी रात के बाद शहजाद ने गैंगरेप पीड़ित बच्ची के घर शहजाद ने पहुंचकर दो फायर किए थे। फायरिंग के 30 घंटे में शहजाद एनकाउंटर में मारा गया है।

उधर शहजाद के पिता रईसुद्दीन और मां नसीमा ने अपने बेटे की डेड बॉडी लेने से इनकार करते हुए कहा है कि हमें ऐसे दरिंदे बेटे से कोई मतलब वास्ता नहीं है। शहजाद से हमने 15 साल पहले ही अपने रिश्ते खत्म कर दिए थे।

उन्होंने कहा है कि हमारे लिए वह 15 साल पहले ही मर चुका था। सोमवार को पुलिस ने शहजाद को उसके किए की सजा दी है। पुलिस ही अब लावारिस में उसका अंतिम संस्कार करें।


Next Story
epmty
epmty
Top