गुर्जर महापंचायत में हंगामा- पुलिस ने कई नेता हिरासत में लिए

मेरठ। दिल्ली- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग- 58 स्थित गांव में आयोजित की जा रही गुर्जर महापंचायत में हंगामा खड़ा हो गया, सूचना पर दौड़ी पुलिस ने बिरादरी के कई नेताओं को हिरासत में ले लिया, जिन्हें पुलिस लाइन ले जाया गया है। गिरफ्तार किए गए नेताओं में बिरादरी के महासचिव भी शामिल है।

रविवार को जनपद मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के दिल्ली- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 58 पर स्थित गांव दादरी के मंडौरा ग्राम में गुर्जर महापंचायत का आयोजन किया गया था।
गुर्जर महापंचायत में शामिल होने के लिए जनपद मेरठ और मुजफ्फरनगर के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आसपास के कई जनपदों के बिरादरी के नेता एवं लोग शामिल होने के लिए पहुंचे थे।
पंचायत में गुर्जरों के हक हुकूक, विभिन्न चुनाव के टिकटों में गुर्जर समाज के लोगों की भागीदारी जैसे तमाम मुद्दों पर महापंचायत में बातचीत होनी थी। लेकिन इसी दौरान सक्रिय हुई पुलिस ने बिरादरी के नेताओं को हिरासत में लेना शुरू कर दिया।

बताया जा रहा है कि मौके पर पुलिस ने लोगों को डंडा लेकर खदेड़ा, जिसके पीछे पत्थर भी चले, पुलिस ने राष्ट्रीय गुर्जर समाज संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र भाटी गुर्जर को अरेस्ट कर लिया है।
कई अन्य लोग भी हिरासत में लेकर रविंद्र भाटी के साथ पुलिस लाइन ले जाए गए हैं।