ऑपरेशन सवेरा-6 लाख के गांजे के साथ कार सवार तीन तस्कर गिरफ्तार

ऑपरेशन सवेरा-6 लाख के गांजे के साथ कार सवार तीन तस्कर गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन सवेरा के अंतर्गत जनपद की थाना शाहपुर पुलिस ने कार सवार तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तकरीबन 6 लाख रुपए की कीमत का गांजा बरामद किया है, पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की जा रही गाड़ी भी अपने कब्जे में ले ली है।

सोमवार को अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन एवं पुलिस उप महानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह तथा शाहपुर थाना अध्यक्ष मोहित चौधरी के नेतृत्व में शाहपुर पुलिस के सब इंस्पेक्टर विकास चौधरी, सब इंस्पेक्टर अभिषेक चौधरी, हेड कांस्टेबल रोहतास, हेड कांस्टेबल प्रेमचंद शर्मा, कांस्टेबल शिवम यादव, कांस्टेबल प्रशांत कुमार, कांस्टेबल अनुपम यादव, कांस्टेबल मोहम्मद अलीम की टीम ने कुटबा नहर पटरी पर पेट्रोलिंग के दौरान कार सवार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस द्वारा यह गिरफ्तारी उस समय की गई जब पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम को सिंचाई विभाग के पुराने खंडहर के पास एक गाड़ी संदिग्ध अवस्था में दिखाई दी। नजदीक पहुंचकर जब पुलिस द्वारा कार की जांच पड़ताल की गई तो खंडहर के नजदीक तीन व्यक्ति दिखाई दिए, जिन्होंने पुलिस को देखकर मौके से भागने का प्रयास किया।

लेकिन पुलिस ने उन्हें भागने का अवसर दिए बिना घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों के कब्जे से कार में छुपा कर रखा गया 21 किलो 100 ग्राम गांजा, जिसकी बाजारी कीमत₹6 लाख होना बताई जा रही है, को बरामद करते हुए कार सवार दिलशाद पुत्र बशीर निवासी मोहल्ला कस्सावान कस्बा व थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर, लीला उर्फ लाडडी पुत्र पन्ना निवासी क्योडक थाना कैथल सदर जनपद कैथल हरियाणा तथा जसमेर सिंह उर्फ गोल्डी पुत्र संतलाल निवासी क्योडक थाना कैथल सदर जिला कैथल हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए नशा तस्करों ने बताया है कि वह अवैध मादक पदार्थों की तस्करी का काम करते हैं और वह उड़ीसा से सस्ते दाम पर गांजा खरीद कर लाते हैं। उनसे पकड़े गए गांजे की खेप को वह हरियाणा में आपूर्ति के लिए ले जा रहे थे।

उन्होंने बताया है कि हम लोग सस्ते दामों पर खरीदे गए गांजे को महंगे रेट पर बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं।

शाहपुर थाना अध्यक्ष ने बताया है कि पकड़े के तस्करों के विस्तृत आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top