ऑपरेशन क्लीन- मुठभेड में 15000 के इनामी समेत दो लुटेरे घायल

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत मंसूरपुर थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 15000 रुपए के इनामी समेत दो लुटेरों को घायल कर गिरफ्तार किया है, जिनसे बाइक और तमंचा बरामद हुए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण एवं खतौली क्षेत्राधिकारी की अगवाई और मंसूरपुर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में चलाए गए ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत थाना मंसूरपुर पुलिस की बीती रात बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई।
यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पेट्रोलिंग कर रही थाना मंसूरपुर पुलिस टीम को इलाके में दो संदिग्ध युवकों की गतिविधियां होने की सूचना मिली।

पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया। इस दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार युवकों को पुलिस ने जब चेकिंग के लिए रोकने का इशारा किया तो वह पुलिस टीम पर गोलियां चलाते हुए वहां से भाग खड़े हुए
पीछा कर रही पुलिस ने जब जवाबी कार्यवाही में गोली चलाई तो उसकी चपेट में आकर सलमान एवं इमरान घायल हो गए। पैर में गोली लगने की वजह से घायल हुए दोनों बदमाशों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को बदमाशों के कब्जे से एक बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया गया इमरान मेरठ के मुंडाली का रहने वाला है और इमरान तथा सलमान के खिलाफ लूट डकैती और चोरी के तकरीबन तीन दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।
उन्होंने बताया है कि अरेस्ट किए गए दोनों बदमाश आपस में मिलकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लूट एवं चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि इस कार्यवाही के लिए पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।