एक सालः IPS सेवक की सुपीरियर पुलिसिंग- कत्ल, लूट, चोरी का 100% खुलासा

शामली। जिले को 13 जुलाई 2024 को नये कप्तान के तौर पर साल 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी रामसेवक गौमत मिले। आईपीएस रामसेवक गौतम के कार्यकाल में बदमाशों ने कई बड़ी चुनौतियों को पेश किया लेकिन पुलिस कप्तान रामसेवक गौमत ने इन चुनौतियों को स्वीकारते हुए बदमाशों के खिलाफ ऐसी ताबड़तोड़ कार्रवाई की, कि उन्हें घुटने के बल नीचे गिरा दिया। पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के नेतृत्व में शामली पुलिस ने हत्या, लूट, चोरी, नकबजनी, मोबाइल चोरी के सभी अभियोगों का खुलासा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें कारागार की चार दीवारों में कैद कराने का काम किया। शामली पुलिस द्वारा बदमाशों को मुठभेड़ में मात देते हुए 4 बदमाशों को ढे़र कर उन्हें यमलोक भेजा तो वहीं 56 बदमाशों का हाफ एनकाउंटर किया गया। शामली पुलिस द्वारा 74 बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर और 234 के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई, जिनमें दर्जन से अधिक को जिला बदर किया गया। नशे को बढ़ावा दे रहे मादक पदार्थ तस्कर व अवैध शराब तस्करों पर शामली पुलिस ने चाबुक चलाते हुए उनके कब्जे से नशे का अवैध सामान बरामद करते हुए आरोपियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया। पुलिस द्वारा 38 ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया गया और उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया गया। पुलिस द्वारा बदमाशों पर हो रही कड़ी कार्रवाई को देखते हुए चार ईनामी बदमाशों ने न्यायालय में उपस्थित होकर आत्मसमर्पण किया। मासूमों को अपने जाल में फंसाकर उनसे रकम ठगने वाले बदमाशों के चंगुल से रकम निकालकर शामली पुलिस ने 5 करोड़ रूपये की रकम पीडितों को वापस कराते हुए उनका दिल जीतने का काम किया। शामली जिले में शिवकुमार उर्फ गुड्डन की हत्या के अनावरण की चुनौती हो, 40 लाख की बैंक से लूट की घटना का पर्दाफाश कराना हो, एक डकैती की घटना का भंडाफोड करने में शामली पुलिस ने कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने चार बदमाशों को यमलोक एक्सप्रेस में सवार कर दिया। शामली जिले में पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम द्वारा की गई शानदार पुलिसिंग पर पेश है खोजी न्यूज की खास रपट...

गौरतलब है कि शामली जिले में हत्या के कुल 18 अभियोग पजीकृत हुए, जिनके खुलासे हेतु शामली पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम द्वारा टीमों का गठन कर उन्हें मूलमंत्र दिये गये। पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम की अगुवाई में शामली जिले की विभिन्न थानों की पुलिस ने सभी कत्लों का खुलासा करते हुए 45 आरोपियों को अरेस्ट कर उन्हें जेल भेजा गया।

पुलिस कप्तान रामसेवक गौतम के 11 माह के कार्यकाल में लूट के सम्बंध में 11 अभियोग थानों पर पंजीकृत किये गये, जिनमें पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम ने अनावरण हेतु गठित टीम को परामर्श देकर सभी घटनाओं का खुलासा कराया गया। घटनाओं का खुलासा कर शामली पुलिस ने लूट की सम्पत्ति का शत-प्रतिशत बरामदगी कराते हुए सभी 34 लूट के आरोपियों को अरेस्ट कर बड़े घर को रवाना कराया गया। इस 11 माह के कार्यकाल के दौरान शामली जिले में एक डकैती के सम्बंध में भी मुकदमा कायम हुआ, जिसका सफल खुलासा करते हुए शामली पुलिस ने बदमाशों को मुठभेड़ में गोली का स्वाद चखाते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से शत-प्रतिशत माल बरामद कराया गया।
चोरी की वारदातों का पर्दाफाश करना भी आसान नहीं होता है। शामली जिले में पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के कार्यकाल के दौरान विभिन्न थानों पर 229 अभियोग पंजीकृत किये गये, जिनमें सभी वारदातों को बेनकाब करते हुए शत-प्रतिशत माल बरामद किया गया। घटना को अंजाम देने वाले सभी 430 आरोपियों को धर दबोचकर उन्हें कारागार एक्सप्रेस में रवाना कराने का काम किया गया।
पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के 11 माह के कार्यकाल के दौरान शामली जिले के विभिन्न थानों पर नकबजनी के 30 मुकदमे कायम किये गये, जिन सभी मुकदमों का पर्दाफाश करते हुए शामली जिले की पुलिस ने नकबजनी की सम्पत्ति की शत-प्रतिशत बरामद कर सभी 124 आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया गया।

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ शब्दों में कह दिया था कि अगर कोई बदमाश पर पुलिस पर गोली चलाता है तो उसे गोली से ही जवाब दे। इसके बाद से बदमाशों को गोली का जवाब गोली से मिलने लगा। शामली पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के 11 माह के कार्यकाल में जनपद शामली में 46 पुलिस मुठभेड की घटना घटित हुई हैं, जिनमें पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही में कुल 56 आरोपियों का मुठभेड़ में हाफ एनकाउंटर किया गया, व चार आरोपियों को ढे़र किया गया वहीं 76 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा गया।
शामली पुलिस कमांडर रामसेवक गौतम की अगुवाई में जनपद शामली में गौकशी की घटना कारित करने वाले कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर कारागार एक्सप्रेस में रवाना किया गया एवं सभी आरोपियों के विरूद्ध रासुका की कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम की अगुवाई में जनपद में 74 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही करते हुए कुल 19 अभियोग पंजीकृत किये गये। जिसमें लूट, चोरी, नकबजनी के अभियुक्तो के विरूद्ध-7 अभियोग, डकैती के अभियुक्तों के विरूद्ध-1 अभियोग, गौकशों के विरूद्ध-5 अभियोग, हत्या के अभियुक्तों के विरूद्ध-2 अभियोग, वाहन चोरी के अभियुक्तो के विरुद्ध-2 अभियोग व रंगदारी के अभियुक्तो के विरूद्ध-1 अभियोग एव मादक पदार्थाे की तस्करी के अभियुक्तों के विरूद्ध 1 अभियोग पंजीकृत किये गये तथा धारा 107 बीएनएसएस के अन्तर्गत कुल 3 प्रकरणों को चिन्हित किया गया है जिसमे से 1 प्रकरण में जबतीकरण की कार्यवाही पूर्ण की जा चुकी हैं एवं 2 प्रकरण न्यायालय में विचाराधिन है।
एसपी रामसेवक गौतम के नेतृत्व में जिले के 234 आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई। साथ ही 16 आरोपियों के खिलाफ जिलाबदर कार्रवाई की गई, जिसके बाद जिला बदर किये गये अपराधियों को शामली जिला छोड़कर किसी अन्य जिले में रहना पर मजबूर होना पडा।
शामली जिले में पिछले 11 माह में थानों पर वाहन चोरी के सम्बंध में 99 मुकदमे दर्ज हुए, जिनमें से पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के नेतृत्व में शामली पुलिस ने 67 अभियोगों का खुलासा करते हुए चोरी किये गये वाहन बरामद करते हुए 137 आरोपियों को अरेस्ट कर उन्हें जेल भेजने का काम किया गया।
जनपद शामली में मोबाईल चोरी के कुल 13 अभियोग पंजीकृत किये गये, जिनमें पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के निर्देशन में शामली पुलिस ने सभी घटनाओं का सफल अनावरण कर चोरी गये सभी मोबाईल फोन की शत-प्रतिशत बरामदगी कर कुल 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
जनपद शामली में 11 माह में अवैध शराब के कुल अभियोग 352 पंजीकृत किये गये जिनमें शामली पुलिस ने 374 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा अवैध शराब में गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों से लगभग 9609 लीटर अवैध शराब जिसकी अनुमानित मुल्य 65 लाख रूपये एवं 01 अवैध शराब की भट्टी जिसमें 02 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
जनपद शामली में शस्त्र अधिनियम के 311 मुकदमे पंजीकृत किये गये, जिनमें शामली पुलिस द्वारा 371 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। अवैध शस्त्र में गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो से 252 अग्नेयास्त्र, 439 कारतूस 134 चाकू बरामद किये गये।

शामली जिले में मादक पदार्थ के 129 मुकदमे पंजीकृत किये गये, जिनमें शामली पुलिस द्वारा 166 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। मादक पदार्थ में गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों से करीब 224.582 किलोग्राम मादक पदार्थ जिसकी अनुमानित मुल्य करीब डेढ़ करोड रूपये की बरामदगी की गयी।
जनपद शामली में कुल 38 पुरूस्कार घोषित अपराधियों (दस हजार-2 15 हजार-2 पच्चीस हजार 32 पचास हजार-1) को गिरफ्तार किया गया तथा जनपद पुलिस द्वारा पुरुस्कार घोषित अपराधियों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही से भयभीत होकर कुल-05 अभियुक्तों द्वारा जिनमे से दस हजार 1 पचीस हजार-4 अभियुक्तो द्वारा न्यायालय के समक्ष आत्मसम्पर्ण किया गया।
शामली जिले में लगभग 8 करोड रूपये का साईबर फ्रॉड होने के सम्बन्ध में कुल 80 अभियोग पंजीकृत किये गये, जिनमे पुलिस कप्तान रामसेवक गौतम के नेतृत्व में शामली पुलिस ने त्वरित प्रभावी कार्यवाही कराते हुए लगभग 12 लाख रूपये होल्ड कराये गये तथा लगभग 5 करोड रूपये की बरामदगी की गयी।