पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश नफीस ढेर

शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में शनिवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। कांधला थाना क्षेत्र के गांव भभीसा के जंगल में पुलिस और एक लाख रुपये के इनामी बदमाश नफीस के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें नफीस गोली लगने से मारा गया।
मृत बदमाश नफीस पर लूट, डकैती, गैंगस्टर एक्ट, जानलेवा हमला, और नकली करेंसी जैसे गंभीर अपराधों के 34 मुकदमे दर्ज थे। वह पिछले कई महीनों से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था और तीन मामलों में वांछित चल रहा था।
शनिवार तड़के पुलिस को सूचना मिली कि नफीस अपने साथियों के साथ भभीसा के जंगल में किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा है। सूचना पर कांधला थाना पुलिस और एसओजी की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें नफीस गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके से एक पिस्टल, कारतूस और बाइक बरामद की है।
नफीस का नाम पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अपराध जगत में कुख्यात था। उस पर विभिन्न थानों में 34 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे जिनमें लूट और डकैती के 10 मामले, गैंगस्टर एक्ट के 5 मामले, जानलेवा हमले के 7 मामले, नकली करेंसी और अवैध हथियारों के मामले शामिल हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, नफीस पहले भी कई बार जेल जा चुका था और जमानत पर बाहर आने के बाद फिर से आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय हो गया था।