श्री राम को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट-आरोपी साबू को किया गिरफतार

बरेली। सोशल मीडिया पर श्रीराम के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के अंतर्गत 24 वर्षीय साबू को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला है कि गिरफ्तार किया गया आरोपी वर्ष 2023 में भी इसी तरह आपत्तिजनक पोस्ट कर चुका है।
बरेली जनपद के थाना भुता पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में कोहनी गांव के रहने वाले 24 साल के साबू को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि 11 जुलाई 2025 को अखंड भारत नामक फेसबुक हैंडल पर श्री राम के विरुद्ध एक आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई थी। सामने आने पर की गई जांच में पता चला कि आरोपी साबू वर्ष 2023 में भी इसी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट कर चुका है।
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की पहचान करते हुए दौड़- धूप कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। थाना भुता पर साबू के खिलाफ धारा 299 भारतीय न्याय संहिता 2023 और आईटी एक्ट की धारा 67 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वालों में वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर चैनूराम राणा और हेड कांस्टेबल संजीव कुमार शामिल रहे।