कुख्यात बदमाश और पुलिस टीम हुई आमने - सामने नतीजा क्या हुआ पढ़िए खबर

दिल्ली। राजधानी के महरौली इलाके में शुक्रवार देर रात पुलिस और कुख्यात अपराधी कोकू पहाड़िया के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की टीम लंबे समय से कोकू पहाड़िया की तलाश में थी, जिस पर कई गंभीर अपराधों के मुकदमे दर्ज हैं।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि कोकू पहाड़िया इलाके में छिपा हुआ है। जब पुलिस टीम ने उसे पकड़ने की कोशिश की, तो आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे आरोपी के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।
मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है, जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके से हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कोकू पहाड़िया पर कई थानों में लूट, रंगदारी और हथियारबंदी के मामले दर्ज हैं। दिल्ली पुलिस अब उसके गैंग नेटवर्क की जांच में जुट गई है।


