सड़क पर बात करती जा रही छात्रा से लूटा मोबाइल- 3 घंटे के भीतर ही..

सड़क पर बात करती जा रही छात्रा से लूटा मोबाइल- 3 घंटे के भीतर ही..

आगरा। सड़क किनारे बात करती हुई जा रही छात्रा से पीछे से आये बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया। पलक झपकते गायब हुए दोनों लुटेरों को पुलिस ने घटना के तकरीबन 3 घंटे बाद गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छात्रा से लूटे गए मोबाइल के अलावा कई अन्य मोबाइल भी बरामद किए हैं।

शनिवार को न्यू आगरा थाना क्षेत्र के दृष्टि लाइब्रेरी के पास हुई लूट की घटना के अंतर्गत सड़क किनारे जा रही छात्रा किसी के साथ फोन पर बात कर रही थी।


इसी दौरान पीछे से बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने छात्रा के हाथ से मोबाइल फोन झपट लिया और बाइक की स्पीड बढ़ाकर वहां से भाग निकले, पलक झपकते ही युवती के हाथ से मोबाइल छीनकर भागे बदमाशों के पीछे छात्रा शोर मचाते हुए दौड़ी भी, लेकिन उस समय तक दोनों बदमाश काफी दूर निकल चुके थे।

युवती ने न्यू आगरा थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। आसपास लगे सीसीटीवी के सहारे डिवीजन चौकी प्रभारी दरोगा सोनू कुमार अपनी टीम के साथ दोनों आरोपियों तक पहुंच गए।


3 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार किए गए दोनों लुटेरों के पास से छात्रा से छिन गया, फोन के अलावा चार अन्य फोन भी बरामद हुए हैं। इनमें से तीन फोन हरी पर्वत इलाके से तो एक राजधानी दिल्ली से छीना गया था।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में लूट के आरोपी हर्ष राय ने बताया है कि वह इससे पहले भी जेल जा चुका है और उसके ऊपर गैंगस्टर का मुकदमा भी दर्ज है।

दूसरे आरोपी की पहचान लकी उर्फ काले के तौर पर की गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top