बोले MLA-बच्चे हैं जुआं ही तो खेल रहे थे, छोड़ दो इन्हें-बोली पुलिस...

आगरा। जुआं खेलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छापा मार कार्यवाही करते हुए जुआ खेल रहे चार जुआरियों को पकड़ लिया। इस दौरान तीन जुआरी भागने में कामयाब रहे। जुआरियों को थाने लेकर पहुंचते ही पुलिस के पास भाजपा विधायक का सिफारिशी फोन आया और बोले कि गांव के बच्चे हैं जुआ खेलना कोई बड़ा अपराध नहीं है, छोड़ दे। लेकिन थाना प्रभारी ने जुआरियों को छोड़ने से एकदम मना कर दिया।
दरअसल बृहस्पतिवार को डौकी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि मलखानपुर के पास स्थित खेत के भीतर कुछ लोग अपनी किस्मत आजमाने को जुआ खेल रहे हैं।
थाना प्रभारी योगेश नागर ने तुरंत टीम गठित कर मौके पर पहुंचते हुए वहां छापा मार कार्रवाई की। पुलिस को देखते ही जुआ खेल रहे जुआरियों में बुरी तरह से खलबली मच गई और वह मौके से सिर पर पांव रखकर भाग खड़े हुए।
इस दौरान पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए ग्राम कोटरा फतेहाबाद निवासी डोमर सिंह, नगला निवासी रवीश एवं यशपाल तथा ताजगंज के कटारा के रहने वाले देवहंश डौकी और कमल कटारा को पकड़ लिया।
मौके से पुलिस ने 9400 बरामद किए और एक स्कॉर्पियो कर भी मौके से मिली। तीन आरोपी हरिओम, करुआ और मलिंगा इस दौरान पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि जिस समय पुलिस जुआ खेलते हुए पकड़े गए आरोपियों को लेकर थाने पहुंची तो उसी समय एक विधायक का फोन आया और थाना प्रभारी से आरोपियों पर कार्रवाई नहीं करने को कहा।
थाना प्रभारी ने जब असमर्थता जताई तो नाराज हुए विधायक कहने लगे कि कोई बड़ा अपराध नहीं किया है, गांव के बच्चे हैं ताश ही तो खेल रहे थे।
लेकिन थाना प्रभारी ने उन्हें बताया कि मौके पर जुआ हो रहा था और जुआ खेलने में बाहर के लोग भी शामिल थे। इसके बाद विधायक ने फोन कट कर दिया।