पुलिस का बड़ा सर्च ऑपरेशन- हथियार एवं गोला बारूद बरामद-1 गिरफ्तार

इंफाल। पुलिस की ओर से व्यापक पैमाने पर चल चलाए गए सर्च ऑपरेशन में बॉर्डर इलाकों से बड़ी संख्या में हथियार एवं गोला बारूद बरामद किया गया है। इस दौरान एक कंटेंट क्रिएटर की अरेस्टिंग भी पुलिस द्वारा की गई है।
मणिपुर में पुलिस ने बॉर्डर एवं संवेदनशील इलाकों में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान चुरा चांदपुर जनपद के बोल्नियों इलाके में सुरक्षा बलों ने दौड़ धूप करते हुए सात प्रोजेक्टाइल लांचर, 11 पंपी प्रोजेक्टाइल एचई बम, सात देशी राइफल, दो पिस्टल, मैगजीन लाइव राउंड, बाओफेंग हैंडसेट और नो बुलेट प्रूफ जैकेट के अलावा भारी मात्रा में हथियार एवं बारूद बरामद किया है।
उधर एक वायरल हो रही वीडियो के मामले में पुलिस ने 25 वर्षीय डिजिटल कंटेंट क्रिएटर शांति कुमार को गिरफ्तार किया है। वीडियो में लोगों से पूछे गए भड़काऊ सवालों को पुलिस ने असामाजिक एवं अविश्वास और गलत सूचनाओं को फैलाने वाला बताया है। पुलिस ने नेशनल हाईवे 37 पर जरूरी सामान लेकर जा रहे 318 गाड़ियों की सुरक्षित आवाजाही भी इस दौरान सुनिश्चित की। गाड़ियों को उनके ठिकाने पर सुरक्षित पहुंचाने के लिए राज्य भर में पुलिस द्वारा 112 नाके लगाए गए। हालांकि इस दौरान किसी भी गाड़ी को रोक नहीं गया।


