14 मुकदमों से संबंधित शराब को थाने पर किया गया नष्ट

शामली। आपरेशन क्लीन” अभियान के अन्तर्गत थाना आदर्शमण्डी पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित माल का विनिष्टीकरण थाना आदर्शमण्डी के मालखाने में रखी माल मुकदमाती के 14 अभियोगों से सम्बन्धित अवैध शराब के मालो को नष्ट कराया गया।
गौरतलब है कि जिलाधिकारी शामली अरविन्द चौहान व पुलिस अधीक्षक शामली राम सेवक गौतम के निर्देशन में थाना आदर्शमण्डी पर मुकदमों से सम्बन्धित मालखाने में रखी माल मुकदमाती शराब को नष्ट कराये जाने हेतु न्यायालय के आदेश के अनुपालन में गठित कमेटी द्वारा आदेश निर्गत किये गए थे । उक्त क्रम में आज दिनांक 30.06.2025 को उप जिला मजिस्ट्रेट शामली द्वारा नामित मनोज कुमार तहसीलदार सदर शामली, अमरदीप मौर्य क्षेत्राधिकारी नगर शामली, चन्द सहायक अभियोजन अधिकारी जनपद शामली, आबकारी निरीक्षक हेमंत कुमार पाण्डेय व राजेन्द्र गिरी प्रभारी निरीक्षक थाना आदर्शमण्डी जनपद शामली की मौजूदगी में उक्त 14 अभियोगों से सम्बन्धित मालो को नष्ट कराया गया। जिसमे उपरोक्त मालो को थाना परिसर में खाली स्थान पर नियमानुसार जे.सी.बी के माध्यम से गढडा खुदवाकर नष्टीकरण की कार्यवाही की गयी तथा मालों की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी की गयी।