51 लाख की शराब व ट्रक जब्त, एक हुआ गिरफ्तार

जशपुर, छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की पुलिस ने एक अंतराज्यीय शराब तस्कर के गिरोह में शामिल एक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है तथा उसके पास से 51 लाख की शराब बरामद की।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर इस ट्रक को रोका जांच के दौरान ट्रक में लोडेड कार्टून शराब की बोतलों से भरे थे।
जशपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक का नंबर उत्तर प्रदेश आरटीओ के द्वारा जारी किया गया है। आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि ट्रक को रांची झारखंड की राजधानी छोड़ने के लिए उसे 45,000 रुपए दिए गए थे।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि शराब से भरी ट्रक, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, लखनऊ,अंबिकापुर जशपुर होते हुए रांची झारखंड में डिलीवर होती। जशपुर पुलिस ने इसे ‘ऑपरेशन आघात’ की सफलता बताया है।
पुलिस के द्वारा आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली जशपुर में 34(1)(क), व 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी चिमा राम (26) थाना बायतु बाड़मेर, को गिरफ्तार करके अदालती आदेश पर जेल भेजा गया है।