ऑनलाइन ठगी से गंवाये लाखों रुपये- साइबर थाने ने पीड़ित को दिलाये वापस

ऑनलाइन ठगी से गंवाये लाखों रुपये- साइबर थाने ने पीड़ित को दिलाये वापस

कैमूर, बिहार में कैमूर जिले के साइबर थाना ने ऑनलाइन ठगी से सात लाख, 50 हजार रुपये गंवा चुके एक युवक को सफलतापूर्वक समूची राशि वापस करवा दी है।

मामला साइबर थाना क्षेत्र अंतर्गत लालापुर, कुदरा निवासी सुनील कुमार के पुत्र शशि कुमार का है। इनके खाते से साइबर ठगों ने सात लाख, 50 हजार रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी कर निकाल ली थी।

आवेदक की लिखित शिकायत पर साइबर थाना, कैमूर ने त्वरित जांच- पड़ताल करते हुये बैंक और संबंधित एजेंसियों के सहयोग से समूची राशि को आवेदक के खाते में सफलतापूर्वक वापस करवा दिया।

थाना की ओर से इस कार्रवाई को कुछ ही दिनों में अंजाम दिया गया, जिससे न केवल पीड़ित को राहत मिली, बल्कि आम नागरिकों में भी भरोसा बढ़ा है कि साइबर अपराध के मामलों में अब पुलिस प्रभावी कार्रवाई कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top