कोतवाली नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गौकशी गिरोह का पर्दाफाश

कोतवाली नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गौकशी गिरोह का पर्दाफाश

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश और पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने देर रात बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस मुठभेड़ में गौकशी गिरोह के पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। घायल आरोपियों की पहचान सोनू उर्फ फरीद, फुन्ना उर्फ नजर और मुजफ्फर उर्फ काला के रूप में हुई है। वहीं, गिरफ्तार किए गए अन्य दो आरोपियों के नाम फैसल और तनवीर हैं। पुलिस ने मौके से अवैध हथियार, गौकशी के उपकरण और दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।

गौरतलब है कि 9 अक्टूबर 2025 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के ग्राम खंजापुर के जंगल में गौकशी की सूचना मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी फरार हो गए थे। वहां से करीब 3 कुंटल गौमांस और एक काले रंग की क्रेटा गाड़ी (फर्जी नंबर प्लेट सहित) बरामद की गई थी। इस मामले में थाना कोतवाली नगर में मुकदमा संख्या 355/2025, धारा 318(4), 336(2) बीएनएस व 3/5/8 गौवध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई थी।

बताया जाता है कि बीती रात (10/11 अक्टूबर 2025) को जब थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम दीदाहेड़ी चौराहा पर चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि गौकशी गिरोह के सदस्य बाननगर अंडरपास के पास फिर से गौकशी की तैयारी में हैं।पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे और टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने लगे। पुलिस टीम बाल-बाल बची और जवाबी फायरिंग में तीन आरोपी गोली लगने से घायल हो गए।

जो गौकश पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए है उनमें सोनू उर्फ फरीद, पुत्र खालिद, निवासी सीकरी थाना भोपा, मुजफ्फरनगर, फुन्ना उर्फ नजर, पुत्र खालिद, निवासी सीकरी थाना भोपा, मुजफ्फरनगर, मुजफ्फर उर्फ काला, पुत्र कय्यूम, निवासी दधेड़ू थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर के साथ साथ पुलिस ने फैसल, पुत्र अफसर अली, निवासी मिमलाना थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर, तनवीर, पुत्र सलीम, निवासी दधेड़ू थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर को भी गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में गिरफ्तार गौकशी करने वालों ने बताया कि 9 अक्टूबर की रात उन्होंने ग्राम खंजापुर के जंगल में गौकशी की थी और अब वे पुनः उसी प्रकार की घटना की योजना बना रहे थे। पुलिस ने बताया कि ये सभी आरोपी शातिर गौकश प्रवृत्ति के अपराधी हैं और इनके खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया, उपनिरीक्षक अनिल कुमार तोमर, शशिकपूर, नरेश सिंह, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, कॉन्स्टेबल: रहीस आजम, अरविन्द, गौरव थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top