खेमका हत्याकांड-शूटर को हथियार देने वाला एनकाउंटर में ढेर

पटना। देशभर में चर्चित बिहार के कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड में शूटर को असलाह अवेलेबल करने वाला पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में ढेर हो गया है, उससे पूछताछ करने के लिए जब पुलिस उसके घर पहुंची थी तो उसने गोलियां चलानी शुरू कर दी थी। जवाबी कार्यवाही में वह मारा गया है।
मंगलवार की तड़के बिहार के पटना सिटी में हुए एनकाउंटर में बिहार के कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड से जुड़ा संदिग्ध मारा गया है, यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस विकास उर्फ राजा नामक युवक से पूछताछ करने के लिए उसके घर पहुंची थी।

पुलिस को देखते ही विकास में फायरिंग करनी शुरू कर दी थी, जवाबी कार्यवाही में जब पुलिस ने मोर्चा संभाला तो वह पुलिस की गोली से मारा गया है, पुलिस ने विकास के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा का कहना है कि पुलिस के साथ एनकाउंटर में ढेर हुए विकास का खेमका हत्याकांड मामले में सीधा कनेक्शन सामने नहीं आया है, लेकिन मालसलामी इलाके में रहने वाले विकास उर्फ राजा ने ही गोपाल खेमका का मर्डर करने वाले शूटर उमेश यादव को हथियार अवेलेबल कराया था।

उन्होंने बताया है कि विकास पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं और मर्डर की कई घटनाओं में उसका नाम सामने आ चुका था। उन्होंने बताया है कि वह शूटर भी था, इसलिए पुलिस खेमका हत्याकांड में उससे पूछताछ करने के लिए उसके घर पहुंची थी।