कांवड़: भव्य सम्मान समारोह में मुज़फ्फरनगर पुलिस की भूमिका को सराहा

कांवड़: भव्य सम्मान समारोह में मुज़फ्फरनगर पुलिस की भूमिका को सराहा

मुज़फ्फरनगर। कांवड़ यात्रा जैसे विशाल और संवेदनशील आयोजन के दौरान जिले की सुरक्षा, सामाजिक समरसता और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में मुज़फ्फरनगर पुलिस द्वारा निभाई गई अतुलनीय भूमिका को सराहते हुए वैश्य सभा, मुज़फ्फरनगर ने एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर पुलिस विभाग को सामाजिक सौहार्द, जनसुरक्षा और निष्पक्षता के लिए सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में कौशल विभाग राज्य मंत्री व नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा रहे।

गत दिवस जब मुज़फ्फरनगर पुलिस ने कांवड़ियों के भेष में घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन संदिग्ध युवकों को सतर्कता, खुफिया जानकारी और त्वरित कार्रवाई के दम पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की यह सजगता एक संभावित बड़े षड्यंत्र को विफल करने और जनपद को अशांति के अंधकार से बचाने में निर्णायक सिद्ध हुई।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुज़फ्फरनगर पुलिस ने ना केवल अद्भुत कार्यकुशलता दिखाई, बल्कि समाज में सुरक्षा की भावना को और प्रबल किया। उनका यह साहसिक कदम आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा। यह सम्मान उन सभी पुलिसकर्मियों को समर्पित है जिन्होंने बिना दिन-रात की परवाह किए जनसेवा में स्वयं को समर्पित किया। यह केवल कानून व्यवस्था नहीं, बल्कि समाज के विश्वास की रक्षा है। मैं उन सभी जवानों और अधिकारियों को प्रणाम करता हूँ जिन्होंने दिन-रात कार्य कर कांवड़ यात्रा को सफल, सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण बनाया।

इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशासनिक दूरदृष्टि और दृढ़ नेतृत्व की भी खुलकर सराहना की उन्होंने कहा कि “ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की स्पष्ट कार्यशैली, ‘शून्य सहनशीलता’ की नीति, और प्रशासनिक अनुशासन के चलते आज उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था का मॉडल पूरे देश के लिए प्रेरणा बन चुका है। योगी जी ने यह सिद्ध कर दिया है कि जब नेतृत्व ईमानदार हो, तो पूरी व्यवस्था ईमानदारी से चलती है। पुलिस बल को मिली यह दिशा और समर्थन ही उनके सफल संचालन का आधार है।

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध इंदु सिद्धार्थ, क्षेत्राधिकारी भोपा रवि शंकर मिश्रा, क्षेत्राधिकारी शहर राजू कुमार साव, थानाध्यक्ष ककरौली जोगेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, साइबर थाना प्रभारी उप निरीक्षक गौरव, एसओजी प्रभारी मोहित चौधरी, अजय गौड़, उप निरीक्षक शिवचरण, दिनेश कुमार, अंकित, ब्रह्मदेव, मोहित, सुधीर समेत अनेक जांबाज़ अधिकारियों और जवानों को सम्मान-पत्र, प्रतीक चिन्ह व पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदित किया गया।

इस आयोजन में वैश्य सभा अध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल, कोषाध्यक्ष जनार्दन विश्वकर्मा, शलभ गुप्ता, राकेश त्यागी, विशाल गर्ग, मंडल अध्यक्ष दीपक मित्तल, नंदकिशोर पाल, प्रवीण खेड़ा, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश पराशर, कपिल त्यागी, सुनील तायल, अजय सागर, श्रीमोहन तायल समेत अनेक समाजसेवी एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top