सेना पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन- हथियारों के जखीरे के साथ 10 उग्रवादी...

इंफाल। सेना और पुलिस की ओर से चलाए गए संयुक्त ऑपरेशन के अंतर्गत 10 उग्रवादियों को पकड़ा गया है। कांगपोकवी, बिष्णुपुर, तेंगनौपाल इंफाल वेस्ट और इंफाल ईस्ट से गिरफ्तार किए गए उग्रवादियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार, आईईडी, ग्रेनेड और गोला बारूद भी बरामद किया गया है।
मंगलवार को मणिपुर पुलिस की और से दी गई बड़ी जानकारी में बताया गया है कि सेना और पुलिस की ओर से 7 जुलाई से लेकर 14 जुलाई तक कांगपोकवी, बिष्णुपुर, तेंगनौपाल इंफाल वेस्ट और इंफाल ईस्ट में चलाए गए ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान 10 उग्रवादियों को पकड़ा गया है।
इस दौरान सेना ने 35 हथियार, 11 इंप्रूवमेंट एक्सप्लोसिव डिवाइस यानी आईईडी, ग्रेनेड और गोला बारूद भी बरामद किया है।
पुलिस का कहना है कि राज्य में हथियारों की बरामदगी का एक महीने में यह दूसरा बड़ा मामला है। इससे पहले पिछले महीने की 15 जून को सेना और पुलिस द्वारा ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान 328 हथियार एवं गोला बारूद बरामद किए गए थे।
जप्त किए गए हथियारों में सेल्फ लोडिंग राइफल्स और इंसास जैसी राइफल भी शामिल थी।