दादा पोते से ज्वैलरी लूट- मुठभेड़ में लुटेरे काला को लगी गोली- लूट...

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही जनपद की थाना बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने सर्राफा कारोबारी दादा पोते के साथ हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए एक लुटेरे को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया है। पुलिस को घायल हुए लुटेरे के कब्जे से तमंचा, कारतूस और लूट के आभूषण बरामद हुए हैं।
मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में जनपद की थाना बुढ़ाना कोतवाली पुलिस को जानकारी मिली थी कि दो दिन पहले सर्राफा कारोबारी और उनके पोते से 10 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण लूटने वाले बदमाश मंदवाड़ा रोड इलाके में मौजूद है।
मुखबिर से जानकारी मिलते ही गठित की गई पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया। नाकेबंदी किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।

बदमाशों की गोलियों से बाल बाल बची पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्यवाही में जब सूक्ष्म फायरिंग की तो पुलिस की गोली एक लुटेरे काला उर्फ मेहताब को जाकर लगी, जिससे काला लहू लुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा।
काला की हालत देखकर बुरी तरह से घबरा शोएब और उसका साथी पुलिस को चकमा देते हुए ईख के खेतों का फायदा उठाकर जंगल में घुसकर फरार हो गए।
पुलिस ने घायल हुए मेहताब को उठाकर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस को घायल कर गिरफ्तार किए गए बदमाश के कब्जे से तमंचा और कारतूस के अलावा लूट गए आभूषण भी बरामद हुए हैं।
बुढ़ाना कोतवाल के मुताबिक घायल कर गिरफ्तार किए गए मेहताब से पुलिस द्वारा पूछताछ का सिलसिला चल रहा है, फरार हुए बदमाशों की धर पकड़ के लिए पुलिस द्वारा इलाके में नाकाबंदी कर दी गई है। मंदवाड़ा के जंगल और आसपास के क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है।
उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने सोमवार को कस्बे में पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया था और पुलिस से लूट की इस घटना की बाबत अभी तक हासिल की गई प्रगति की जानकारी ली थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बुढाना कोतवाली पुलिस को लूट की इस वारदात के जल्द से जल्द खुलासे के निर्देश दिए थे।