जम्मू कश्मीर पुलिस का बिजनौर में छापा- दबिश देकर हनीफ किया गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर पुलिस का बिजनौर में छापा- दबिश देकर हनीफ किया गिरफ्तार
  • whatsapp
  • Telegram

बिजनौर। जम्मू कश्मीर पुलिस ने थाना नांगल सोती के गांव में छापा मार कार्यवाही करते हुए एक आरोपी मोहम्मद हनीफ को गिरफ्तार किया है, जिस पर पुलिस द्वारा पुलवामा से एक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा कर ले जाने का मामला दर्ज किया गया था।

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जनपद के खैरू थाना क्षेत्र की पुलिस ने जनपद बिजनौर के नांगल सोती थाना क्षेत्र के गांव पुंडरी कलां में छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहम्मद हनीफ को गिरफ्तार किया है। खैरू थाने के दरोगा मनदीप सिंह की अगवाई में जम्मू कश्मीर पुलिस की तीन सदस्यीय टीम ने गांव में दबिश दी और मोहम्मद हनीफ पुत्र इददू को गिरफ्तार कर लिया।

जम्मू कश्मीर पुलिस ने आरोपी को स्थानीय कोर्ट में पेश किया जहां से रिमांड मिलने के बाद पुलिस उसे अपने साथ जम्मू कश्मीर ले गई है।

नांगल सोती के थाना अध्यक्ष सत्येंद्र मलिक ने बताया है कि जम्मू कश्मीर पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया था, कोर्ट से डिमांड मिलने के बाद आरोपी को जम्मू कश्मीर ले जाया गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top