पुलिस के साथ लोहा लेना पड़ा भारी-मुठभेड में गौकश हुआ घायल-मांस से....

पुलिस के साथ लोहा लेना पड़ा भारी-मुठभेड में गौकश हुआ घायल-मांस से....

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर गौकशी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गौकशों एवं दो तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने रेहडे एवं स्कूटर की डिग्गी में गौमांस लादकर ले जा रहे एक गौकश को चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। इस दौरान उसका साथी के खेत में घुसकर फरार होने में कामयाब रहा है। पुलिस ने मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है।

बृहस्पतिवार को एसपी देहात आदित्य बंसल की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि अपर पुलिस महानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अभिषेक सिंह के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में गौकशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बुढ़ाना थाना प्रभारी आनंद देव मिश्र को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति आवारा गौवंश का शामली के कांधला में वध कर उसके मांस को रेहडी एवं एक स्कूटर में लादकर मेरठ में बिक्री के लिए जा रहे हैं।


मामले की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा, सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार, सब इंस्पेक्टर ललित कुमार, सब इंस्पेक्टर कृष्णपाल, सब इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल अमित कुमार, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल राजवीर सिंह, कांस्टेबल नकुल सागवान और कांस्टेबल विकेश कुमार की टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाने में जुट गए।

उन्होंने बताया है कि थोड़ी देर बाद ही दो व्यक्ति एक रेहडा तथा एक स्कूटर लेकर आते दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस टीम ने चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया, लेकिन दोनों व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर अपने रेहडे एवं स्कूटर को लेकर बाय वाला चौराहे की तरफ भागने लगे।

पुलिस टीम ने जब उनका पीछा किया तो आगे चलकर उन्होंने अपने रेहडे एवं स्कूटर को कच्चे रास्ते पर मोड़ दिया। रास्ता कच्चा होने की वजह से मिट्टी में रेहडा फंस गया और स्कूटर अनियंत्रित होकर गिर गया। दोनों व्यक्ति रेहडे एवं स्कूटर को छोड़कर पीछा कर रही पुलिस टीम पर गोलियां चलाते हुए ईख के खेत की तरफ भागने लगे।

आरोपियों द्वारा की गई फायरिंग की चपेट में आने से बाल बाल बची पुलिस टीम ने जब आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी की कर गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका दूसरा साथी बदमाशी के खेत में घुसकर फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस द्वारा कांबिंग की जा रही है।

घायल हुए बदमाश ने अपना नाम शहाबुद्दीन उर्फ साबू पुत्र कालू निवासी निरपडा थाना दोघट जनपद बागपत हाल निवासी मोहल्ला रेतावाला कस्बा व थाना कैराना शामली होना बताया है।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस, एक स्कूटर, एक रेहडा तथा तकरीबन 200 किलोग्राम गौमांस बरामद किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top