IPS के तबादले- अभिजीत कुमार अब होंगे एसपी देहात मेरठ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने पुलिस विभाग में तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए आधा दर्जन से अधिक ips अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज में अपर पुलिस उपायुक्त अभिजीत कुमार को अब मेरठ एसपी देहात नियुक्त किया गया है।
बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने पुलिस विभाग में फेरबदल करते हुए सात आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं।
शासन की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक आईपीएस देव रंजन वर्मा को पुलिस उपमहानिरीक्षक नियम एवं ग्रंथ लखनऊ से तबादला कर अब उन्हें पुलिस उप महानिरीक्षक प्रशिक्षण निदेशालय लखनऊ नियुक्त किया गया है। इससे पहले उनका पुलिस उप महानिरीक्षक स्थापना मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ के पद पर किया गया स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया है।

आईपीएस अधिकारी डॉक्टर सतीश कुमार को सेनानायक एसडीआरएफ लखनऊ के पद से हटाकर अब उन्हें पुलिस अधीक्षक बनाते हुए मुख्यालय पुलिस महानिदेशक से संबद्ध किया गया है।
आईपीएस अधिकारी अभिजीत कुमार का तबादला अपर पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के पद से अब जनपद मेरठ में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर किया गया है।
रामपुर में पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभाल रहे आईपीएस अतुल कुमार श्रीवास्तव का ट्रांसफर अब पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर के पद पर किया गया है। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में पुलिस उपायुक्त के पद पर नियुक्त आईपीएस ममता रानी चौधरी का यहां से तबादला कर अब उन्हें पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ नियुक्त किया गया है।
आईपीएस अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह का तबादला अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी के पद से पुलिस उपयुक्त पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर के पद पर किया गया है। फिरोजाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक आईपीएस त्रिगुण बिशेन अब गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त नियुक्त किए गए हैं।