IPS एसबीके सिंह होंगे दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर

IPS एसबीके सिंह होंगे दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में होमगार्ड के महानिदेशक के पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी एसबीके सिंह अब दिल्ली पुलिस आयुक्त का पद भार भी संभालेंगे, उन्हें दिल्ली पुलिस आयुक्त के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

बृहस्पतिवार को राजधानी दिल्ली में होमगार्ड के महानिदेशक के पद पर तैनात आईपीएस एसबीके सिंह को दिल्ली पुलिस आयुक्त के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, वह मौजूद पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा की जगह लेंगे।

बृहस्पतिवार को दी गई एक आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक आईपीएस एसबीके सिंह 1 अगस्त को यह पदभार ग्रहण करेंगे और वह अगले आदेश जारी होने तक इस पद पर तैनात रहेंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एसबीके सिंह की दिल्ली पुलिस आयुक्त के रूप में उनके नाम पर अपनी मोहर लगाई है।

उल्लेखनीय है कि एजीएमयूटी केडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी एसबीके सिंह मौजूदा समय में होमगार्ड के महानिदेशक के पद पर तैनात हैं।

यह भी उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय अरोड़ा आज दिल्ली पुलिस आयुक्त के पद से रिटायर हो रहे हैं। दिल्ली पुलिस के इतिहास में आईपीएस संजय अरोड़ा ऐसे तीसरे आईपीएस अधिकारी रहे हैं जिन्होंने एजीएमयूटी अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और यूनियन टेरिटरी कैडर से बाहर का पुलिस अधिकारी होने के बावजूद दिल्ली पुलिस की कमान संभाली है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top