IPS के तबादले-10 जिलों को मिले नए कमांडर- 16 इधर से उधर

IPS के तबादले-10 जिलों को मिले नए कमांडर- 16 इधर से उधर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से एक बार फिर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत 10 जनपदों के कप्तान बदल दिए गए हैं। 16 आईपीएस अफसरों के तबादले कर उन्हें इधर से उधर भेजा गया है।

बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से किए गए आईपीएस के तबादलों के अंतर्गत 16 अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए गए हैं। हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन को अब अलीगढ़ के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


शासन की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा आजमगढ़ तथा पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा को कुशीनगर एवं पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर को देवरिया से हटाकर अब तीनों को पुलिस मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है।।

सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा अब हरदोई के पुलिस अधीक्षक नियुक्त किए गए हैं। हापुड़ से हटाए गए आईपीएस अभिषेक वर्मा की लंबे समय बाद फील्ड में हुई वापसी के अंतर्गत शासन ने अब उन्हें सोनभद्र जनपद के पुलिस अधीक्षक की कमान सौंपी है।

आईपीएस जयप्रकाश सिंह उन्नाव के नए पुलिस अधीक्षक होंगे। अलीगढ़ के पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन को अब देवरिया का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top