नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में टीम को लीड कर रहे इंस्पेक्टर शहीद

नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में टीम को लीड कर रहे इंस्पेक्टर शहीद
  • whatsapp
  • Telegram

बालाघाट। नक्सलियों के साथ चल रही मुठभेड़ में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की टीम को लीड कर रहे हाॅक फोर्स के इंस्पेक्टर शहीद हो गए हैं। दो वीरता पदक हासिल कर चुके इंस्पेक्टर को गोली लगी थी।

बुधवार को बालाघाट में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में हाॅक फोर्स के इंस्पेक्टर आशीष शर्मा नक्सलियों की गोली लगने से शहीद हो गए हैं।

एंटी नक्सल ऑपरेशन dgp पंकज श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि बुधवार को मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया था और शहीद हुए इंस्पेक्टर इस टीम की अगवाई कर रहे थे।।।

उन्होंने बताया है कि यह मुठभेड़ उस समय हुई जब तीनों राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्र के बालाघाट इलाके के बोर तालाब के पास नक्सलियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी।


पुलिस के पहुंचते ही मौके पर मुठभेड़ शुरू हो गई। तीनों टीमों को लीड कर रहे इंस्पेक्टर आशीष शर्मा को इस दौरान गोली लग गई। घायल अवस्था में उन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इंस्पेक्टर के शहीद होने की जानकारी मिलते ही नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ऋषिकेश मीणा, एएसपी संदीप भूरिया समेत पुलिस बल आशीष शर्मा के घर के लिए रवाना हो गया है। एएसपी ने बताया है कि अभी शहीद हुए इंस्पेक्टर के घर में इस बाबत जानकारी नहीं दी गई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top