योगीराज में गुंडागर्दी ना बाबा ना फायरिंग करने वाले एन्काउंटर में ढेर

लखनऊ। योगी सरकार के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में गुंडागर्दी करने वालों की खैर नहीं चल रही है। फिल्म अभिनेत्री के घर पर फायरिंग करके दहशत फैलाने वाले दोनों बदमाशों को उत्तर प्रदेश की एसटीएफ ने दिल्ली और हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर एनकाउंटर में ढेर कर दिया है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में जब से योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी है। उत्तर प्रदेश पुलिस बदमाशों के खिलाफ हल्ला बोल जारी रखे हुए हैं। उत्तर प्रदेश एसटीएफ भी पीछे नहीं है। बड़े-बड़े कुख्यात बदमाशों को एनकाउंटर में ढेर करके उत्तर प्रदेश एसटीएफ अपने चीफ और अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था अमिताभ यश के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपराधियों के खिलाफ हल्ला बोलकर मिशन को मजबूती से आगे बढ़ा रही है।
बताया जाता है कि फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित घर पर 12 सितंबर की सुबह-सुबह बाइक सवार बदमाशों ने 9 राउंड फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। अपराधियों के दुस्साहस का पता इसी से चलता है कि हमलावर गैंग ने सोशल मीडिया पर इसकी जिम्मेदारी ले ली थी। बताया जाता है कि फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी की बहन खुशबू पत्नी द्वारा कथावाचक प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्ध आचार्य पर की गई टिप्पणी के बदले इस हमले को अंजाम देना बताया गया था। बरेली में दिनदहाड़े फिल्म अभिनेत्री के घर पर फायरिंग की घटना ने सभी का ध्यान खींचा था। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिशा पाटनी के पिता से फोन पर बातचीत करके उन्हें सुरक्षा का पूरा भरोसा भी दिलाया था।
बताया जाता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में आने के बाद से उत्तर प्रदेश की एसटीएफ इन बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। बताया जाता है कि बीती शाम उत्तर प्रदेश की एसटीएफ, दिल्ली की स्पेशल सेल और हरियाणा एसटीएफ ने इन अपराधियों को के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जिसमें पता चला कि इस गैंग के दो बदमाश गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी थाने इलाके में घूम रहे हैं। बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश की एसटीएफ ने दिल्ली और हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर इन अपराधियों को घेर लिया। पुलिस से गिरता देख दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस एनकाउंटर में गोल्डी बराड़ गैंग के दो सक्रिय सदस्य रोहतक के रहने वाले रविंदर और पानीपत के रहने वाले अरुण एनकाउंटर में ढेर हो गए । बताया जाता है कि यह दोनों बदमाश दिशा पाटनी के घर पर हमला करने की घटना में शामिल थे।