पुलिस के साथ मुठभेड़ में जनरेटर को लगी गोली- बाइक एवं तमंचा..

पुलिस के साथ मुठभेड़ में जनरेटर को लगी गोली- बाइक एवं तमंचा..
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश जनरेटर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। अरेस्ट किए गए बदमाश को पुलिस द्वारा ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना चरथावल पुलिस को बीती आधीरात के बाद चेकिंग के दौरान सूचना मिली की कसौली मार्ग पर एक संदिग्ध बदमाश मौजूद है जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा है।

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया। इस दौरान बाइक पर सवार होकर आते दिखाई दिए व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह पुलिस टीम को देखते ही अपनी बाइक मोड कर वहां से भागने लगा।

पुलिस से बचकर भागने की हड़बड़ाहट में बाइक फिसलने से गिरा व्यक्ति पुलिस पर गोलियां चलाते हुए जंगल में घुसकर फरार होने की कोशिश करने लगा।

बदमाश की गोली से बाल बाल बची पुलिस ने जवाबी कार्यवाही में सूक्ष्म फायरिंग करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से घायल हुए बदमाश की पहचान कल्लू उर्फ तस्लीम जनरेटर के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाश के खिलाफ चोरी एवं लूट समेत 14 से अधिक मामले विभिन्न धाराओं में दर्ज है। पुलिस ने अरेस्ट किए गए बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक के अलावा मोबाइल फोन बरामद किया है।

सीओ रवि शंकर मिश्रा ने बताया है कि मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया गया आरोपी चरथावल थाने का हिस्ट्रीशीटर है और वह बीती रात क्षेत्र में कोई बड़ी वारदात करने की फिराक में था। घायल हुए बदमाश का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top