एनकाउंटर में चेन स्नेचर को पैर में लगी गोली- चोरी की बाइक और तमंचा..

गाजियाबाद। पुलिस ने एनकाउंटर के बाद एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है। मूल रूप से बिजनौर जिले का रहने वाला बदमाश राजधानी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में किराए के मकान में रह रहा था।
गाजियाबाद के टीला मोड थाना क्षेत्र में बुधवार की तड़के चेन स्नेचर के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस ने पैर में गोली मार कर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए बदमाश की पहचान मूल रूप से बिजनौर के नंगली गांव के रहने वाले गुड्डू उर्फ शादाब पुत्र शेख अफसर के रूप में हुई है जो मौजूदा समय में राजधानी दिल्ली के खजूरी खास में किराए का घर लेकर उसमें रह रहा था।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में सामने आया है कि मुठभेड़ में अरेस्ट किया गया शादाब बाकायदा गैंग बनाकर राजधानी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में महिलाओं से चेन स्नेचिंग जैसी घटनाओं को अंजाम देने में लगा हुआ था।
पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि शादाब पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी हो चुकी है, पुलिस ने मौके से चोरी की बाइक और तमंचा बरामद किया है।