हाइब्रिड गांजा मामला- फिल्म मेकर समीर ताहिर गिरफ्तार

नई दिल्ली। एक्साइज डिपार्टमेंट ने मशहूर सिनेमैटोग्राफर एवं निर्देशक समीर ताहिर को हाइब्रिड गांजा मामले में गिरफ्तार किया है। अरेस्ट किए गए समीर ताहिर ने जिस अपार्टमेंट को फिल्म से जुड़ी बैठकों के लिए किराए पर लिया था, उसके भीतर से गांजा पकड़ा गया था।
मलयालम सिनेमा के मशहूर सिनेमैटोग्राफर तथा निर्देशक समीर ताहिर को एक्साइज विभाग ने हाइब्रिड गांजा मामले में गिरफ्तार किया है, यह मामला फिल्म मेकर खालिद रहमान और अशरफ हमजा की गिरफ्तारी से जुड़ा हुआ है, जिन्हें पुलिस द्वारा कोच्चि के एक अपार्टमेंट से गांजा के साथ पकड़ा गया था।
मिल रही जानकारी के मुताबिक जिस अपार्टमेंट से यह गांजा पकड़ा गया था उसे समीर ताहिर ने फिल्म से जुड़ी बैठकों के लिए किराए पर लिया था, पुलिस ने इसी के आधार पर समीर ताहिर को पूछताछ के लिए बुलाया था। जानकारी लेने के बाद समीर ताहिर को जमानत दे दी गई।