सैकड़ों मोबाइल बरामद-कप्तान के प्रयास से मालिकों के मुखड़ों पर मुस्कान

शामली। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में सर्विलांस सेल शामली व थानो पर प्रचलित CEIR पोर्टल के माध्यम से अलग-अलग कंपनियों के गुमशुदा 115 मोबाइल फोन अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रुपये बरामद किए हैं। अपने गुम हुए मोबाइलों को पाकर मोबाइल फोन स्वामियों ने पुलिस कप्तान नरेन्द्र प्रताप सिंह का आभार जताया।
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक एन0पी0 सिंह द्वारा जनपद में सितम्बर माह में गुमशुदा होने वाले मोबाइलों की शत प्रतिशत बरामदगी हेतु सर्विलांस सेल/ थानो पर प्रचलित CEIR पोर्टल पर कार्य कर रहे कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया था, जिनके अनुपालन में सर्विलांस सेल/थानो पर प्रचलित CEIR पोर्टल के माध्यम से विभिन्न कम्पनियों के गुमशुदा कुल 115 मोबाइल फोन बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा मोबाइल धारकों से मिलकर उनके मोबाइल को उन्हें सुपुर्द किया गया एवं सर्विलांस सेल/CEIR पोर्टल पर कार्य कर रहे कर्मचारीगण द्वारा कड़ी मेहनत और लगन से रुचि लेकर गुमशुदा मोबाइल बरामद करने पर पूरी टीम की सराहना एवं प्रशंसा की गयी।
मोबाइल धारकों द्वारा अपना खोया हुआ मोबाइल फोन पाकर शामली पुलिस को धन्यवाद देते हुये प्रशंसा की गयी और भविष्य में गुम/खोये हुये मोबाईलो के सम्बन्ध में जनता से अपील की गयी कि अपने स्थानीय थाने पर प्रचलित सीईआईआर पोर्टल में मोबाईल की रशीद, पहचान पत्र के साथ उपस्थित होकर अपलोड कराये, अपलोड होने के बाद आपके द्वारा दिये गये नम्बर पर रिक्वेस्ट नम्बर प्राप्त होगा और भविष्य में कभी भी आपका फोन किसी के द्वारा अगर प्रयोग किया जायेगा तो मैसेज के माध्यम से नोटिफिकेशन प्राप्त होगा, जिसे सर्विलांस सेल/थाने के माध्यम से रिकवर किया जा सकेगा।