हिस्ट्रीशीटर का मर्डर-फरार बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार- तीनों को लगी..

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर अपराध नियंत्रण के लिए अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही जनपद की थाना पुरकाजी पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के मर्डर के चार घंटे के भीतर तीन आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल हुए तीनों बदमाश ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।
जनपद मुजफ्फरनगर के पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव दादूपुर में बृहस्पतिवार की रात अंजाम दी गई हिस्ट्रीशीटर मोनू की हत्या के चार घंटे के भीतर पुरकाजी पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
घटनास्थल की जांच पड़ताल करने के लिए पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में पुरकाजी थाने की विशेष टीम गठित की गई थी।
मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुरकाजी पुलिस ने देर रात जंगलों के पास बदमाशों की घेराबंदी कर ली। पुलिस पर गोली चलाते हुए भागने की कोशिश के दौरान हुई मुठभेड़ में भारी पड़ी पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के हत्यारोपियों सोनू, काका और करतार को घायल कर गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने की वजह से घायल हुए तीनों हत्यारोपियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से हिस्ट्रीशीटर की हत्या में इस्तेमाल किए गए तमंचे, मस्कट, राइफल और कारतूस के अलावा एक बाइक भी बरामद की है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में तीनों हत्यारोपियों ने हिस्ट्रीशीटर के मर्डर में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया है कि मृतक हिस्ट्रीशीटर मोनू के खिलाफ 15 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे। पकड़े गए बदमाशों का भी लंबा आपराधिक इतिहास है।