रोकने पर हाईवे जाम- पुलिस से भिड़ी क्षत्रिय महासभा- ACP की वर्दी..

वाराणसी। छितौना जा रहे क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं ने रोके जाने पर हाईवे पर जाम लगा दिया। इस दौरान पुलिस के साथ हो रही नोंकझोंक के दौरान एसीपी की वर्दी भी फट गई।सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने महासभा के युवा अध्यक्ष को हाउस अरेस्ट कर लिया है।
मंगलवार को छितौना गांव के बाहर लगाए गए पोस्टर, कि कोई भी बाहरी व्यक्ति गांव में आकर किसी भी प्रकार की कोई राजनीति नहीं करें, के विरोध में ठाकुर समाज के लोग क्षत्रिय महासभा के बैनर तले इकट्ठा होकर छितौना जा रहे थे।

वाराणसी- गाजीपुर हाईवे पर पहले से मौजूद पुलिस द्वारा संदहा के पास रोके जाने से महासभा कार्यकर्ता पुलिस के साथ भिड़ गए और हाईवे पर हंगामा करने लगे।
बताया जा रहा है कि इस दौरान हुई नोंक झोंक में मौके पर मौजूद एसीपी की वर्दी भी फट गई। इसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने कार्यकर्ताओं को दौड़ाते हुए मौके से खदेड दिया।

लेकिन थोड़ी देर बाद ही गोरिल्ला युद्ध की तरह महासभा के कार्यकर्ता फिर से हाईवे पर पहुंच गए और वहां धरना देकर बैठ गए। पुलिस ने इसे देखते हुए हाईवे को वन-वे कर दिया है।

उधर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए आजमगढ़ में क्षत्रिय महासभा के युवा अध्यक्ष अवनीश सिंह को पुलिस द्वारा हाउस अरेस्ट कर लिया गया है।