गहलोत की सुरक्षा मे तैनात हैंड कांस्टेबल राजकुमार व उनका पुत्र गिरफ्तार

जयपुर, राजस्थान में पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सुरक्षा में तैनात हैंड कांस्टेबल राजकुमार यादव और उनके पुत्र भरत यादव को गिरफ्तार किया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) ने शुक्रवार देर रात को इन दोनों को जयपुर में इनके घर से गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि राजकुमार यादव ने बेटे के लिए उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर खरीदा था। भरत यादव परीक्षा में पास भी हो गया था लेकिन फिजिकल में असफल रहा।
उधर गहलोत ने अपने बयान में कहा "मीडिया के माध्यम से जानकारी में आया है कि मेरी सुरक्षा में तैनात जयपुर पुलिस लाइन के एक हैड कांस्टेबल एवं उनके पुत्र को एसओजी ने हिरासत में लिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति की अपराध में कोई संलिप्तता हो तो कानून अपना काम करे। मुझे आशा है कि एसओजी बिना किसी दबाव के इस मामले की जांच कर एक तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचेगी।